Bajaj CNG Bike: बजाज ने मचाया तहलका ले आया दुनिया की पहली CNG बाइक मिलेगी 200km की माइलेजआजकल हर कोई पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान है। ऐसे में बजाज ऑटो ने एक शानदार समाधान निकाला है। बजाज ने दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल लॉन्च की है। यह बाइक न केवल हमारे देश के पर्यावरण के लिए अच्छा है बल्कि आपके सफर को भी पेट्रोल की क़ीमत से सस्ता बना देगा।
तो इसीलिए आज के इस आर्टिकल में एचएम आपको बजाज CNG बाइक के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने बाले हैं। इसमें आपको बाइक की खासियत, माइलेज, कीमत, और इसके इंजन के बारे में बताया जाएगा। तो चलिए जानते हैं इस बाइक के बारे में सभी जरूरी बातें।
भारत में जल्द लॉन्च होगी CNG मोटरसाइकिल
बजाज ऑटो अपनी नई CNG बाइक 5 जुलाई को भारत में लॉन्च करने वाला है। यह बाइक दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी, जिसमें CNG सिलेंडर सीट के नीचे फिट किया गया है। इस बाइक का लुक बहुत स्पोर्टी है और यह युवाओं को जरूर पसंद आएगी।
बजाज CNG बाइक की खासियत
बजाज CNG बाइक की सबसे बड़ी खासियत इसका बायोफ्यूल सेटअप है। इसमें CNG सिलेंडर के साथ-साथ पेट्रोल टैंक भी है, जिससे आप दोनों तरह के ईंधन का उपयोग कर सकते हैं। बाइक की माइलेज 100-120 किलोमीटर तक की होगी और यह आपकी आमदनी में भी बचत करेगी।
क्या होगी बजाज की CNG मोटरसाइकिल की कीमत
बजाज CNG बाइक की कीमत 70,000 से 80,000 रुपये के बीच होगी। यह बाइक औरंगाबाद के प्लांट में बनाई जा रही है और इसकी निर्माण प्रक्रिया भी बहुत शानदार है। इस बाइक का लक्ष्य छोटे वर्ग के लोगों को सस्ती और किफायती ट्रांसपोर्टेशन देना है।