Maruti Velocity Features Car: क्या आप एक ऐसी कार की तलाश में हैं जो शानदार माइलेज और ज़बरदस्त परफॉरमेंस दे? तो आप सही जगह पर हैं! हाल ही में Maruti ने अपने Fronx मॉडल के नए Velocity एडिशन को लॉन्च कर दिया है, जो न सिर्फ माइलेज में बेहतरीन है बल्कि फीचर्स से भी भरपूर भरा हुआ है। आइए जानते हैं इस नए मॉडल की पूरी जानकारी।
Velocity एडिशन में लॉन्च किया गया है इस कार को
Maruti ने अपने फेमस Fronx मॉडल को नए Velocity एडिशन में लॉन्च किया है। इस एडिशन में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जैसे फ़ीचर्स के साथ आते हैं। इस इन सभी शानदार फीचर्स के साथ एक और अलग ही है। इसमें आपको रेड कलर इन्सर्ट, इल्यूमिनेटेड डोर सिल गार्ड, डिजाइनर फ्लोर मैट, रियर स्पॉइलर एक्सटेंडर, डोर वाइजर, ORVM कवर और टेलगेट गार्निश जैसे फीचर्स इस कार को और भी ज्यादा शानदार लुक देते हैं
Maruti Velocity Car का इंजन
तो अब बात करने वाले हैं इंजन की तो आपको Maruti Velocity एडिशन कार में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं
• पहला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, जो 5-स्पीड मैनुअल और AMT के साथ आता है।
• दूसरा 1.0 लीटर बूस्टरजेट, जो 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ आता है।
इसके अलावा, 1.2 लीटर CNG मॉडल भी उपलब्ध है, जो 28.51 किमी/किग्रा माइलेज देने में सक्षम है। इस कार के इंजन पावरफुल और फ्यूल-इफिशिएंट हैं, जो लंबे सफर के लिए एकदम सही हैं।
Maruti Velocity Car का प्राइस और परफॉरमेंस
अब बात करते हैं इस कार की कीमत और परफॉरमेंस की तो आपको Maruti Velocity एडिशन की कीमत इसके फीचर्स और परफॉरमेंस के हिसाब से बहुत सस्ती है। यह कार ज़्यादा माइलेज और कम मेंटेनेंस के साथ आती है, जो आम लोगों के बजट में फिट बैठती है। इस कार के अलग-अलग मॉडल्स और उनके प्राइस ऑप्शंस के बारे में जानने के लिए नजदीकी Maruti शोरूम से संपर्क कर सकते है